शिक्षित बेरोजगारो को भत्ता तथा मान देय हरियाणा सरकार


दोस्तों आजकी हमारी यह पोस्ट हमारे प्यारे हरियाणा वासियो के लिए है | देश में बढ़ रही दिन प्रतिदिन बेरोजगारी को कुछ हद तक लगाम लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने saksham yojna की शुरुवात की है |

अगर आप बेरोजगार है और पढ़े लिखे है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर आप महिताना कमा सकते है और आप अपना तथा अपने परिवार का गुजारा कर सकते है |सरकार की इस योजना में रोजगार के अवसर तथा बेरोजगारी भत्ता दोनों प्रदान किये जाएंगे |

Saksham Yojna की विशेषताएं –

  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को सरकार द्वारा काम मिलेगा |
  • सक्षम योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 9000 रूपये महिना दिया जायगा जिसमे 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता होगा |
  • महिताने के लिए आपको प्रति महीने 100 घंटे का कार्य दिया जायगा ,जिसे आपको करना होगा |
  • इस योजना के लिए चुने हुए युवाओ को पहले ट्रेनी के रूप सरकार के किसी भी विभाग में कार्य दिया जायगा फिर ट्रेनिंग पूर्ण होने के पछतात उन्हें इंटरशिप प्रदान की जायगी |
  • युवाओ को ईमेल और मैसेज के माध्यम से आने वाले vacancies की नोटिफिकेशन दी जायगी |
  • प्रत्येक लाभार्थी इस योजना का लाभ केवल 3 वर्षो तक ही उठा पाएंगे है |
  • पहले इस योजना का लाभ केवल post gradudate ही उठा सकते थे लेकिन अब +2,gradudate,post gradudate पास सभी युवा इस योजना के लिए अपना आवेदन भर सकते है |

सक्षम योजना के लिए योग्यता

  • इस योजना के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होना चाहिए |
  • एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में आवेदक का नाम जरूर दर्ज़ होना चाहिए |
  • आवेदकर्ता के पास पहले से कोई रोजगार नहीं होना चाहिए |
  • saksham yojna का लाभ 3 वर्षों तक ही दिया जाएगा |
  • आपका कम से कम +2 पास होना अनिवार्य है |
  • आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही योजना का लाभ उठा सकते है

सक्षम योजना के लाभ-Benefits of Saksham Yojna

  • भारी संख्या में हरियाणा में बेरोजगारी दूर होगी |
  • बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान प्रदान होंगे |
  • इस योजना का लाभ +2 पास ,ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट उठा सकते है |

हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सक्षम योजना का आवेदन करना हेतु आपको दिए गए वेबसाइट www.hreyahs.gov.in लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको वेबसाइट का पेज नज़र आएगा उसमे आपसे आपकी Qualification पूछी जायगी |
    अब आपको अपनी Qualification सेलेक्ट करनी होगी |
  • इसके बाद आपको Go to registration पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी सभी सही सही जानकारी देनी होगी जैसे की आपका aadhar number ,Date of Birth इत्यादि |
  • जानकारी देते वक़्त अपना मोबाइल नंबर ध्यान से भरे क्योंकि Register करने के बाद आपको इस पर OTP प्राप्त होगा |
  • अब आपको दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
  • इसके बाद आप Register पर क्लिक कर दे |
  • अब आपको दिए हुए e-Mail पर password भेजा जायगा जो आपके login में काम आएगा |
  • अब आपको आपके दिए हुए ईमेल पर password मिल गया होगा तो अब आप अपना आधार नंबर और password डालकर लॉगिन कर सकते है
ध्यान दीजिये इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास हरियाणा का domicile होना अनिवार्य है |
video tutirial

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए आप अपना status कैसे चेक करे (saksham yojna check status)

  • आपको अपना saksham yojana का status चेक करने के लिए आपको यहाँ दिए गये वेबसाइट www .hreyahs.gov.in पर क्लिक करके जाना होगा |
  • अब आपको वेबसाइट का पेज नज़र आएगा इस पेज पर आपको अपना DISTRICT Qualification ,Gender चुनना होगा |
  • यह सब भरने के बाद आपको अपनी सारी Detail आपके सामने नज़र आएगी |
सक्षम  योजना में काम करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें
सक्षम योजना का फॉर्म रिजेक्ट हो जाए तो क्या करें
  • सक्षम योजना में काम करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का आपको ध्यान रखना होगा जैसे कि सक्षम योजना का फार्म भरते ही आपको अपना फार्म एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जमा कराना होगा अगर आप अपना फार्म एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जमा नहीं कराते हैं तो फार्म 10 दिन के अंदर रिजेक्ट कर दिया जाता है और फार्म रिजेक्ट होने के बाद उसमें अपील लगाई जाती है और अगर आप 1 महीने के अंदर अपील नहीं लगाते हैं तो आपके फार्म को D-BAR कर दिया जाता है और एक बार फार्म D-BAR हो जाए तो फिर उसके बाद आपके पास कोई ऑप्शन नहीं होता उसको ठीक करने के लिए उस कंडीशन में आप ओन्ली एडीसी ऑफिस में जाकर उसकी अपील कर सकते हैं और ऑनलाइन भी उसकी अपील कर सकते हैं पहले ऑनलाइन अपील की जाएगी उसके बाद उस अपील को एडीसी ऑफिस में जाकर वेरीफाई कराना होगा और जैसे ही आप वेरीफाई करा लेते हैं तो एडीसी आपकी एप्लीकेशन को चेक करते हैं और उसके बाद आपके रिपोर्टिंग करने का रीजन सही पाया जाता है तो आपको पुणे फार्म भरने की अनुमति दे दी जाती है लेकिन अगर आपके पास कोई पर्टिकुलर रीजन नहीं है तो उस कंडीशन में आपके फार्म को अप्रूवल नहीं किया जाता है और आपको दोबारा से फार्म भरने की अनुमति भी नहीं दी जाती अगर आप 1 महीने के अंदर इस प्रक्रिया को कर लेते हैं तो आप दोबारा से फार्म भर पाते हैं और अगर आप इस प्रक्रिया को 1 महीने के बाद करने की कोशिश करते हैं तो उस कंडीशन में आपको 1 साल के लिए बैन कर दिया गया होता है तो अब इसका मतलब यह है कि अगर आपने सही समय पर अपनी रिपोर्टिंग नहीं की है और सही समय पर अपना फार्म सबमिट नहीं किया है और फार्म सबमिट ना करने के बाद सही समय पर अपनी अपील भी नहीं लगाई है तो आप को 1 साल के लिए बैन कर दिया गया है इसका मतलब है कि अब आप पूरे 1 साल के बाद यह फार्म पुनः अप्लाई कर सकते हैं इससे पहले ना तो आपको एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज से कोई सहायता मिल सकती है और ना ही सक्षम योजना से कोई सहायता मिल सकती है और इससे अधिक जानकारी के लिए कृपया करके आप नजदीकी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जाकर कंफर्म करें

Important Points for you
अब बात आती है सक्षम योजना का आपको काम कैसे मिलेगा देखिए सक्षम योजना के अंदर आपको काम सरकारी विभागों में दिया जाता है और उन सरकारी विभागों में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरफ से आपको काम अलॉट कर दिया जाता है यह अलॉटमेंट उम्र के आधार पर सिस्टम में ऑटोमेटिक होती है और अलॉटमेंट लेटर ऑनलाइन बनकर एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के पास आता है और एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज उस लेटर को आपको देता है लेटर लेने के बाद आपको उस विभाग में रिपोर्ट करना होता है जिस विभाग में आपको काम दिया गया है इसके अंदर आपको जिस विभाग की अलॉटमेंट मिली है उस विभाग में 100 घंटे काम करना होता है जब आप के 100 घंटे पूरे हो जाते हैं तो आपको अपनी अटेंडेंस ऑनलाइन फिल करनी होती है अटेंडेंस कंप्लीट होने के बाद आपको 100 घंटे का ₹6000 मानदेय मिलता है और अगर आपकी अटेंडेंस कंप्लीट नहीं होती है तो जितनी अटेंडेंस आपकी लगाई गई है उतना ही मानदेय आपको प्राप्त होता है अब बात आती है अगर मान लीजिए आपने डिपार्टमेंट में रिपोर्ट कर दिया लेकिन आपने 100 घंटे तक काम नहीं किया तो उस कंडीशन में आपको पैसे मिलेंगे या नहीं मिलेंगे तो इसका जवाब मैं आपको दे देता हूं अगर आप अपने 100 घंटे पूरे नहीं करते हैं तो आपकी अटेंडेंस जीरो भेज दी जाती है और उस कंडीशन में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरफ से आपको जो पैसे मिलने होते हैं जो हरियाणा सरकार की तरफ से आपको जो पैसे मिलने होते हैं वह पैसे तो आपको भत्ते के रूप में मिलते हैं लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से जो आपको ₹6000 मिलने थे वह आपको नहीं मिलते हैं तो अगर आप इसी तरीके से काम करते रहते हैं तो आपको डिपार्टमेंट कभी भी डिबार नहीं कर सकता है आप ऐसे भी काम कर सकते हैं कि अपना अलॉटमेंट लेटर लेकर डिपार्टमेंट में जमा करा दें और डिपार्टमेंट में आप चाहे तो काम करें या ना करें वह आपकी मर्जी लेकिन रिपोर्टिंग आपने सही टाइम पर करनी होगी अगर आप रिपोर्टिंग सही टाइम पर नहीं करते हैं तो डेफिनेटली आपको डिबार  कर दिया जाएगा सक्षम योजना का काम आप को 3 साल तक अलॉट किया जाता है और अगर आप 3 साल कभी भी रिपोर्टिंग करने से चूक जाते हैं तो आपको डिबार किया जा सकता है और अगर आपने रिपोर्टिंग सही टाइम पर की है लेकिन काम सही टाइम पर नहीं किया तो आपको कभी भी डी बार नहीं किया जा सकता कहने का मतलब यह है कि आप काम समय पर करें या ना करें लेकिन समय पर रिपोर्टिंग जरूर करें समय पर फार्म जरूर भरें और समय पर कार्यालय की हिदायत ओं का पालन करते रहे तो आपके जो सक्षम योजना के पैसे हैं वह सीधे आपके अकाउंट में आते रहेंगे


Conclusion

बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार का यह कदम सरहानीय है, हम उम्मीद करते है की एक दिन ऐसा भी आएगा जब देश का कोई भी नौजवान बरोजगार नहीं रहेगा |

आशा है आजकी हमारी यह पोस्ट हमारे हरियाणा वासियो के लिए मददगार होगी, अगर आपका योजना से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर बता सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे |

Follow us on Social Media

instagram

twiter

facebook

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jhajjar Co-Oprative bank Clerk, Guard, Peon, Driver posts Last Date 26/02/2018