संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Share market kya hai

  Share market इससे पहले हम शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेन्ट के बारे में सीखे मै उम्मीद करता हु की आपको पता होगा की आपने अपनी इनकम का २०% हिस्सा R D या F D के रूप में सरकारी बैंक में रखना चाहिए | ताकि बुरे वक़्त में वो पैसे हमारे काम आ सके | दूसरी चीज अगर आप नार्मल लाइफ से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो हमे पैसे से काम करवाना होगा | यानि पैसे को कही न कही इन्वेस्ट करना होगा | चाहे कही बिज़नेस में , रियल एस्टेट में , अगर   आप शेयर मार्किट में बिलकुल नए है तो आज मै आपके साथ शेयर मार्किट की बड़ी कमाल की बाते शेयर करने वाला हु अगर आप नए है तो भी आपको जानना चाहिए |   क्या आपको पता है आपको आपके पैसे पर कहाँ से कितना परसेंट return मिल रहा है |   अगर नहीं तो देखिये फिक्स्ड deposit में आपको 7% return मिल जाता है , debt fund   में इन्वेस्ट करते है तो 6% return मिल जाता है ,   gold एंड Real estate में लगभग ५ से ६ % सेविंग अकाउंट में लगभग ४ % , current अकाउंट में तो कुछ मिलता ही नहीं है लेकिन mutual फंड्स में आपको लगभग १२ % और शेयर मार्किट से आपको लगभग १८ % तक return मिल सकता है , जी   हाँ सही सुन

Inflation kya hai

चित्र
  Inflation   hello friends आपका स्वागत है आज के  हम जानेगे inflation क्या होता है , जब समय के साथ साथ जब डेली जरुरत की चीजे और सर्विसेज   महंगे दामों पर मिलनी शुरू हो जाती है तो उसको inflation कहा जाता है , चलिए इसको एक example से समझते है , मान लीजिये विजय कोई जॉब करता है और उसको अपनी डेली जरूरतों के लिए groceries का सामान लेना होता है तो उसके लिए वो एक grocery स्टोर में जाता है और जो सामान उसको चाहिए उन सबको इस टोकरी में जमा कर लेता है |    इस सारे सामान के लिए विजय को १००० रूपये pay करने पड़े , फिर ठीक १ साल बाद जब विजय उसी grosery स्टोर पर बिलकुल वही सामान खरीदने जाता है लेकिन अब उसको उसी सामान के १०५० रूपये pay करने पड़े जिस कारण विजय को एक item कम करना पड़ा |   यहाँ पर विजय को ५% inflation   रेट का सामना करना पड़ा , अब विजय को ५० रूपये एक्स्ट्रा देने होंगे अगर वो   वही सामान खरीदना चाहता है तो | अब विजय को 1050 रूपये pay करने होंगे उसी सामान के लिए जिस सामान को खरीदने के लिए एक साल पहले उसने १००० रूपये दिए थे  | inflation का मतलब है , सामान की कीमतों का बढ़ना और खरीदार की खरीदा

Candlestick kya hote hai

चित्र
  Candlestick   Candlestick चार्ट , जिसे जापानी Candlestick चार्ट भी कहा जाता है , तकनीकी विश्लेषण में उपयोग किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल टूल में से एक हैं। अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न   पर जानकारी लेना चाहते है तो आप सही video dekh रहे   हैं , कैंडलस्टिक चार्ट का उपयोग स्टॉक में हमेशा इक्विटी , फॉरेक्स , करेंसी और कमोडिटी ट्रेडिंग आदि प्राइस के उतार-चढ़ाव पर नज़र रखने के लिए किया जाता है। ये चार्ट सभी long term ट्रेडर्स और इंट्राडे   के लिए सहायक होते हैं। इसमें Open, Close, High और Low वैल्यू वाले डेटा सेट का उपयोग करके चार्ट का निर्माण किया जा सकता है। candlestick Patterns एक ट्रेडिंग स्टॉक या सूचकांक की चार प्रमुख कीमतों   को दर्शाता है , अर्थात्: number 1, ओपन: यह पहली कीमत है जिस पर मार्केट   सुबह में खुलता है और जब एक ट्रेड एक्सेक्यूट हो जाता है।   नंबर 2, हाई: यह हाई मूल्य है जिस पर ट्रेड दिन   के दौरान एक ट्रेड एक्सेक्यूट किया जा सकता है। नंबर 3, लो: यह सबसे कम कीमत है जिस पर ट्रेड दिन के दौरान एक ट्रेड एक्सेक्यूट किया जा सकता है। नंबर 4, क्लोज: यह

IPO kya hai || IPO क्या है

चित्र
  IPO   IPO क्या है initial Public Offering मतलब जब कोई प्राइवेट कंपनी सबसे पहले अपने शेयर पब्लिक को इशू करती है तो उसको IPO   कहा जाता है किसी कंपनी का अपना IPO जारी करने के कई कारण हो सकते है | जैसे अगर कोई कंपनी खुद को बड़ा करना चाहती है , और उसके लिए वो और भी पैसे इकठ्ठा करना चाहती है तो वो कंपनी अपना IPO निकालती है |   इसमें कंपनी अपने एम्प्लाइज , या जनता को कंपनी के कुछ शेयर खरीदने के लिए ऑफर करती है   | कंपनी इसके जरिये से और भी पैसा इकठ्ठा कर पाती है | चलिए एक उदाहरण से समझ लेते है | IPO कैसे काम करता है | मान लीजिये कोई बिज़नेस मैन किसी शहर में अपना कोई बिज़नेस चला रहा है | उसको पता है की उसका बिज़नेस आगे चल कर बहुत grow करने वाला है , अब अगर वो अपना बिज़नेस एक शहर से कई अन्य शहरो में भी फैलाना चाहता है तो उसके लिए उसको और भी resources   की जरुरत होगी   | और ज्यादा स्टाफ की जरुरत होगी | ऐसा करने के लिए वो IPO issue करने का decide करता है जिससे वो अपने business को आगे बढ़ाने के लिए जरुरी धन , जरुरी चीजे और स्टाफ जुटा सके | लेकिन यहाँ पर वो खुद अपने लिए IPO नहीं निकाल सकता ह