संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज का विचार

 कामयाबी हमेशा वक्त मांगती है  और वक्त हमेशा सब्र -------------------------------------------------- बेहतर से बेहतर कि तलाश कर, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश कर, पत्थर कि चोट से, टूट जाता है शीशा टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश कर। ---------------------------------------------------- तू खुद की खोज में निकल  तू किस लिए हताश हैं,  तू चल तेरे वजूद की  समय को भी तलाश है -------------------------------------------------- विश्वास करो तो इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और प्रेम करो तो इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे…!!