संदेश

आज का विचार

 कामयाबी हमेशा वक्त मांगती है  और वक्त हमेशा सब्र -------------------------------------------------- बेहतर से बेहतर कि तलाश कर, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश कर, पत्थर कि चोट से, टूट जाता है शीशा टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश कर। ---------------------------------------------------- तू खुद की खोज में निकल  तू किस लिए हताश हैं,  तू चल तेरे वजूद की  समय को भी तलाश है -------------------------------------------------- विश्वास करो तो इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और प्रेम करो तो इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे…!!

ऐसे अविष्कार जो नहीं किये गए है || New Innovation Ideas

 1. दोस्तों जब कभी भी बारिश होती है तो रोड पर बारिश का पानी भर जाता है। और इस कंडीशन में हमको आगे का कुछ दिखाई नहीं देता की रोड में कहा पर गढ्ढे है तथा पानी कितना गहरा है।  इस समस्या का समाधान करने के लिए एक ऐसा डिवाइस बनाया जाना चाहिए जो रोड पर भरे पानी में ये चेक करके बता दे की पानी कितना गहरा है तथा रोड में कितने गहरे गढ्ढे है। ताकि हमारी करोडो की गाड़िया पानी में ना फंस जाये या किसी गड्ढे में न धंस जाये।  2. Wireless Power Distribution.

SBI Netbanking से चेक बुक कैसे मंगवाए

चित्र
 SBI Netbanking से चेक बुक कैसे मंगवाए  दोस्तों अगर आपके पास स्टेट बैंक की नेटबैंकिंग है तो आपको चेक बुक के लिए बैंक में जाने की जरुरत नहीं है आप अपने अकाउंट में लोग इन करके चेक बुक मंगवा सकते / मंगवाने की रिक्वेस्ट डाल सकते है।  अपने चेक बुक घर बैठे मंगवाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।  1. सबसे पहले अपने SBI के अकाउंट में लोग इन कर लीजिये।  2. उसके बाद Request & Enquieries पर क्लिक करे।  3. अब चेक बुक सर्विस पर क्लिक करें।  4. अब चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।  5. अब अपने अकाउंट सेलेक्ट करे तथा कितनी चेक बुक चाहिए तथा कितने पेजे की चेक बुक चाहिए ये सारे कॉलम सेलेक्ट करे। तथा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।  6. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। वो OTP डाले तथा कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें।  7. उसके बाद डिलीवरी के लिए एड्रेस सेलेक्ट करें तथा एग्री पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर दे।  7. ये सब होने के बाद आपके सामने रिक्वेस्ट नंबर आ जायेगा तथा आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।  तीन दिन के अंदर आपकी चेक बुक डिस्पैच कर दी जाएगी एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर आपको आ

अग्निपथ सेना भर्ती 2022, अग्निपथ योजना क्या है, योग्यता, चयन, आवेदन के बारे में जाने

 अग्निपथ योजना क्या है ? अब भारतीय सेना (आर्मी, एयरफोर्स, नेवी) में भर्ती अग्निवीर योजना के तहत होगी। जिसमे जितने भी अग्निवीर भर्ती किये जायेंगे उनमे से केवल 25% को ही स्थायी नियुक्ति मिलेगी बाकि 75% जवानो को 4 साल नौकरी करने के बाद उनके घर भेज दिया जायेगा। ये सैनिक अग्निवीर कहलायेंगे।  अग्निवीर योजना में कौन कोन सी भर्ती होंगी।  अग्निवीर योजना से केवल सिपाही पद के लिए भर्ती की जाएगी। अफसर रैंक पर ये योजना लागु नहीं है। जैसे खुली भर्ती की जाती थी उसी तरह अग्निवीरो को भर्ती किया जायेगा। जिनमे कलर्क, स्टोर कीपर, tradesman, आदि सटाफ भर्ती किया जायेगा।  अग्निवीर के लिए आयु तथा योग्यता क्या होगी।  अग्निवीर योजना में भाग लेने के लिए योग्यता 17.5 से 21 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।  जिसको बढ़ा कर अब 23 वर्ष तक कर दिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी लाभ उठा सके।  अग्निवीर के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 पास रखी गई है।  अग्निवीर योजना के लिए कब कहाँ और कैसे करे आवेदन  आने वाले 90 दिनों के अंदर 46000 अग्निवीरो की भर्ती कर दी जाएगी। जिसके बारे में जल्दी ही नए अपडेट किये जायेगें।  अग्निवीर

मछुवारों की समस्या प्रेरणा दायक कहानी

 मछुवारों की समस्या कई सालों से मछलियों को जापानी की प्रिय खाद्य पदार्थ के रूप में मानते रहे है।  इसलिए ताज़ी मछलियों का स्वाद उन्हें बहुत पसंद हैं. लेकिन तटों पर मछलियों के अभाव के कारण मछुआरों को समुद्र के बीच जाकर मछलियाँ पकड़नी पड़ती हैं. शुरुवाती दिनों में जब मछुआरे मछलियाँ पकड़ने बीच समुद्र में जाते, तो वापस आते-आते बहुत देर हो जाती और मछलियाँ बासी हो जाती. यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई क्योंकि लोग बासी मछलियाँ ख़रीदने से कतराते थे. इस समस्या का निराकरण मछुआरों ने अपनी बोट में फ्रीज़र लगवाकर किया. वे मछलियाँ पकड़ने के बाद उन्हें फ्रीज़र में डाल देते थे. इससे मछलियाँ लंबे समय तक ताज़ी बनी रहती थी. लेकिन लोगों ने फ्रीज़र में रखी मछलियों का स्वाद पहचान लिया. वे ताज़ी मछलियों की तरह स्वादिष्ट नहीं लगती थी. लोग उन्हें ख़ास पसंद नहीं करते थे और ख़रीदना नहीं चाहते थे. मछुआरों ने फिर से इस समस्या का हल निकालने के किये फिर दिमाग दौड़ाया . आख़िरकार इसका हल भी मिल गया. सभी मछुआरों ने अपनी बोट पर फिश टैंक बनवा लिया था।  मछलियाँ पकड़ने के बाद वे उन्हें पानी से भरे फिश टैंक में डाल देते. इस तरह वे ताज़ी मछलि

लालच देकर कोई आपको कैसे लूट सकता है | लालच बुरी बला है

चित्र
शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ?? एक बार एक आदमी ने गाँव वालों से कहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर  खरीदेगा, ये सुनकर सभी गाँव वाले नजदीकी जंगल की ओर दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100 रु. में उस आदमी को बेचने लगे ....... कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी ....... फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक  बन्दर के लिए 200 रु. देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर   पकड़ने में लग गये। लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया .... अब उस आदमी ने कहा कि वो बंदरों के लिए 500 रु. देगा , लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था, उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ........ 500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवास हो गए , लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकड़े जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नहीं लगा ......। तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर कहता है ..... "आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400 -400 रु. में बन्दर   खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच दीजियेगा।" गाँव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने (100-200 रु. में बेचे हुए) सारे बन्दर   400 - 400 र

Wordpress website अपने पेज को पोस्ट में तथा पोस्ट को पेज में कैसे बदले

चित्र
 Wordpress website अपने पेज को पोस्ट में तथा पोस्ट को पेज में कैसे बदले  दोस्तों जब मै अपने blog में पोस्ट लिख रहा था तो मैंने गलती से पोस्ट की बजाये।   पेज बना दिया लेकिन अब मै पोस्ट बनाने की लिए दोबारा मेहनत नहीं करना चाहते था तो मैंने देखा की wordpress में ऐसी कोई फीचर नहीं है जो लिखे गए पेज को पोस्ट में बदल सके तो इसके लिए आपको एक plugin डाउनलोड करना होगा जो आपका ये काम चुटकियो में कर सकता है इसके लिए पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है।  1. सबसे पहले आप वर्डप्रेस डेशबोर्ड में जाये तथा plugin में जाकर एक नया plugin ऐड कर ले।  2. Post Type Switcher plugin सेलेक्ट करके install & Activate करे।  3. उसके बाद अपना पोस्ट या पेज खोल कर publish ऑप्शन में जाये तथा कन्वर्ट करे।  दोस्तों इस प्रकार आप अपना पोस्ट को पेज में तथा पेज को पोस्ट में कन्वर्ट कर सकते हो। अगर ये पोस्ट आपके लिए सहायक रहा तो कमेंट जरूर करे धन्यवाद