SBI Netbanking से चेक बुक कैसे मंगवाए
SBI Netbanking से चेक बुक कैसे मंगवाए दोस्तों अगर आपके पास स्टेट बैंक की नेटबैंकिंग है तो आपको चेक बुक के लिए बैंक में जाने की जरुरत नहीं है आप अपने अकाउंट में लोग इन करके चेक बुक मंगवा सकते / मंगवाने की रिक्वेस्ट डाल सकते है। अपने चेक बुक घर बैठे मंगवाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे। 1. सबसे पहले अपने SBI के अकाउंट में लोग इन कर लीजिये। 2. उसके बाद Request & Enquieries पर क्लिक करे। 3. अब चेक बुक सर्विस पर क्लिक करें। 4. अब चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 5. अब अपने अकाउंट सेलेक्ट करे तथा कितनी चेक बुक चाहिए तथा कितने पेजे की चेक बुक चाहिए ये सारे कॉलम सेलेक्ट करे। तथा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे। 6. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। वो OTP डाले तथा कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें। 7. उसके बाद डिलीवरी के लिए एड्रेस सेलेक्ट करें तथा एग्री पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर दे। 7. ये सब होने के बाद आपके सामने रिक्वेस्ट नंबर आ जायेगा तथा आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी। तीन दिन के अंदर आपकी चेक ब...