pan card kaise banaye || पैन कार्ड कैसे बनाएं पूरी जानकारी


How to Apply Pan Card

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि पैन कार्ड आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

पैन कार्ड बनाने के लिए दो कंपनी है |

1. एनएसडीएल 

2. यूटीआई 

    अब यह दोनों ही कंपनियां Pan Card की सर्विस प्रोवाइड करती Pan Card दो तरीके से बनाया जा सकता है 

1. डिजिटल पैन कार्ड 

2.  फिजिकल पैन कार्ड 

अब दोनों ही कंपनियां दोनों तरीके से पैन कार्ड की सर्विस प्रोवाइड करती हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कौन सा तरीका कैसे आपको इस्तेमाल करना है 

तो दोस्तों अगर आप सीएससी यूजर है तो आपको मैं सलाह दूंगा कि आपको यूटीआई से अप्लाई करना चाहिए इसमें आप डिजिटल और फिजिकल मोड़ दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं 

वैसे एनएसडीएल की भी सर्विस अच्छी है लेकिन अगर आप सीएससी यूजर है तो सीएससी के लिए यूटीआई prafabrable option है और अगर आप e-pan कार्ड चाहते हैं तो उसमें अगर आपके पास csc नहीं है तो आप एनएसडीएल से अप्लाई कर सकते हैं वैसे एनएसडीएल की सर्विस भी बहुत अच्छी है |

 पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए दो कंपनियां हैं जहां पर हम अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं कंपनी है यूटीआई और दूसरी कंपनी है एनएसडीएल इन दोनों कंपनियों के माध्यम से हम अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं दोनों की वेबसाइटें नीचे दी गई है 

NSDL https://nsdl.co.in/ 

UTI utiitsl.com/UTIITSL_SITE 

इन वेबसाइट के माध्यम से अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं 

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए वीडियो ट्यूटोरियल नीचे दिया गया है इस वीडियो को देखकर आप सीख सकते हैं कि कैसे आप सीएससी के माध्यम से और बिना सीएससी के दोनों ही तरीकों से पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं

इस वीडियो में डिजिटल और फिजिकल दोनों मोड में पैन कार्ड बनाने की पूर्ण विधि आपको सिखाई गई इस वीडियो में सीएससी से और यूटीआई से फिजिकल पैन कार्ड बनाने की पूर्ण विधि को विस्तारपूर्वक समझाया गया है अगर आपके पास सीएससी नहीं है तो आप बिना सीएससी के भी एनएसडीएल फॉर यूटीआई दोनों की सर्विसेज को यूज करके अपना पैन कार्ड बना सकते हैं यूटीआई में फिजिकल तथा e-pan कार्ड दोनों ही सीएससी तथा बिना सीएससी के माध्यम से बनाए जा सकते हैं फार्म भरने का तरीका सभी में एक जैसा होता है लगभग लेकिन फीस में थोड़ा-थोड़ा डिफरेंस मिलता है |

Pan Card fee :

Digital Mode : e-pan card = Rs. 66

Physical Mode : e-pan Card = Rs. 72

Digital Mode : Physical Pan Card = Rs. 101

Physical Mode : Physical Pan Card = Rs. 107

Documents for physical Mode: 1. Adhar card 2. Two Passport Size Photos

Documents for Digital Mode Adhar number Registered with Your Mobile Number

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत है अगर आधार कार्ड में आप की डेट ऑफ बर्थ कंप्लीट है मतलब दिन महीना साल तीनों चीज है उसमें कंप्लीट लिखी हुई है तो आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन कर सकते हैं अगर आप ईकेवाईसी करके अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का ऐड होना जरूरी है और यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर ऐड नहीं है तो उस कंडीशन में आपको फिजिकल मोड में पैन कार्ड अप्लाई करना होगा और डाक्यूमेंट्स भी सेंड करने होंगे अगर आप फिजिकल मोड में पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो आपको आप के फार्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी और उस पर दो फोटो लगाने होंगे और साथ में फार्म पर सिग्नेचर भी करने होंगे 


NSDL

और यदि आप एनएसडीएल से e-पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको ही पैन कार्ड कुछ ही घंटों के अंदर आपको डिलीवर कर दिया जाता है आपकी मेल आईडी पर उसके लिए जो प्रोसेस वीडियो है वह भी नीचे दिया गया है इस वीडियो को देखकर आप सीख सकते हैं कि कैसे आप एनएसडीएल से e-pan कार्ड बना सकते हैं वह भी कुछ ही घंटों के अंदर अगर आप ही पैन कार्ड बनाते हैं तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट कंपनी में भेजने की आवश्यकता नहीं होती है इस पैन कार्ड को आप ओन्ली ई वेरीफाई करके और इसका पीडीएफ अपनी ईमेल पर रिसीव कर सकते हैं


Minor Pan Card Apply Online

अगर आप माइनर का पेन कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस है वह बिल्कुल सेम है लेकिन जब आप माइनर का पैन कार्ड बनाते हैं तो उस बच्चे का फोटो और सिग्नेचर पैन कार्ड पर नहीं आता जब उसकी उम्र 18 साल हो जाती है उसके बाद उसका आपने फोटो और सिग्नेचर अपडेट कराना होगा पैन कार्ड तो उसको अलॉट हो जाता है लेकिन बिना फोटो और पैन कार्ड पर उसके पेरेंट्स के सिग्नेचर होते हैं | 

Pan Card Correction

यदि आप अपने पैन कार्ड में सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैन करेक्शन का फार्म भरना होगा पैन कार्ड में करेक्शन फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ बातों का ज्ञान होना जरूरी है करेक्शन कराने के लिए सबसे पहले आप के आधार कार्ड में सही डांटा होना अति आवश्यक है आप के आधार कार्ड में आपका नाम बिल्कुल सही होना चाहिए आप की डेट ऑफ बर्थ बिल्कुल सही होनी चाहिए और आपका जेंडर सही होना चाहिए अगर यह तीन चीजें आप के आधार कार्ड में सही हैं और पैन कार्ड में गलत है तो आप करेक्शन कर सकते हैं और यदि पैन कार्ड मैं आपके पिता का नाम गलत हो गया है तो उसके लिए आपको एक ऐसा प्रूफ अलग से देना होगा जिसमें आपके पिता का नाम सही लिखा गया हो और यदि आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो उस कंडीशन में आपको किसी गजेटेड ऑफिसर से एक लेटर बनवाना होगा जिस पर वह पूरी सही जानकारी लिखकर अपनी मोहर व साइन लगाकर आपको देगा तथा उस गजेटेड ऑफिसर की आई डी बी फार्म (Annexure A) के साथ आपको करेक्शन फॉर्म में अपलोड करनी होगी तभी जाकर आपकी करेक्शन हो पाएगी | 


Download Your Adhar Card

यदि आप का पैन कार्ड खो गया है या फिर आपने ही पैन कार्ड बनाया है तो कई बार ऐसा होता है की जो कंपनी है वह आपको आपका पैन कार्ड आपकी मेल पर डिलीवर नहीं कर पाती है उस कंडीशन में आपको खुद अपना पैन कार्ड सर्च करके उसका पीडीएफ मंगाना होता है तोष पीडीएफ को मंगाने के लिए आपको एनएसडीएल या यूटीआई की साइट पर जाकर अपने पैन कार्ड को सर्च करना होगा तथा उसके लिए आपके पास आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या फिर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना अति आवश्यक है क्योंकि जब आप अपना पैन कार्ड निकालेंगे उस समय पर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दोनों पर एक ओटीपी जाएगा और वह ओटीपी आप को वेरीफाई कराना होगा तभी आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे



Aadhar Pan Linking

यदि आपने अब तक अपने आधार कार्ड को और पैन कार्ड को आपस में लिंक नहीं किया है पोस्ट कंडीशन में आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है जो पुरानी पैन कार्ड थे वह बिना आधार कार्ड के ही बना दिए जाते थे तथा उनमें कैंडिडेट के आधार कार्ड डाटा अपडेट नहीं है उस आधार के डाटा को अपडेट कराने के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल चलाया जिसके अंदर आप अपने पुराने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं उसके लिंकिंग की पूरी प्रोसेस इसी वीडियो में दी गई है इस वीडियो को देखकर आप अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड के साथ लिंक कर पाएंगे




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jhajjar Co-Oprative bank Clerk, Guard, Peon, Driver posts Last Date 26/02/2018