pf kaise nikale online || पीएफ कैसे निकाले

 हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम पीएफ का पैसा निकालना सीखेंगे।  पीएफ का पैसा निकालने के लिए जो प्रोसेस है वह बहुत ही आसान हैं आप अपना पैसा अपने मोबाइल से या अगर आपके पास कंप्यूटर सिस्टम है तो कंप्यूटर से भी निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपके पास सिर्फ यूएएन नंबर होना आवश्यक है, यदि आपके पास यूएन नंबर है तो उसको आप ईपीएफओ के मेंबर ई सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर क्लेम टैब पर form-31 फॉर्म 19 फॉर्म 10c फॉर्म 10d इन पर क्लिक करके जो आपको निकालना है वही फार्म आप भर सकते हैं इसके लिए वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया गया तथा इसके लिए सहायक वीडियो भी नीचे दिया गया है। 



वेबसाइट डायरेक्ट लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

form-31 पीएफ एडवांस निकालने के लिए यूज किया जाता है जब यूजर अपनी जॉब में होता है तो उस समय पर वह पीएफ एडवांस निकाल सकता है।  यदि आपको  पैसों की जरूरत पड़ती है तो पीएफ एडवांस निकाल सकते है।  form-31 किसी इमरजेंसी एक्सपेंस के लिए निकाला जा सकता है form-31 के माध्यम से यूजर अपना 90% तक पैसा निकाल सकता है। 
 
Form-19 का उपयोग मेंबर अपनी पीएफ की फाइनल स्टेटमेंट निकालने के लिए यूज कर सकता है मतलब उसके पीएफ में जितना उसका मंथली कंट्रीब्यूशन जमा हुआ है वह सारा निकालने के लिए form-19 भरा जा सकता है। 

फॉर्म 10c आपकी पेंशन का कॉन्ट्रिब्यूशन निकालने के लिए फॉर्म 10c का उपयोग किया जाता है अगर आपकी जॉब 10 साल से कम है तो उस कंडीशन में पेंशन कंट्रीब्यूशन का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 10c भरना होगा और अगर आपकी जॉब 10 साल से ज्यादा है तो मंथली पेंशन के लिए आपको फॉर्म 10d भरना होगा।

फॉर्म 10d भरने के लिए आपको जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी उनके लिस्ट नीचे दी गई है 
फॉर्म 10d की 3 ओरिजिनल साइन किए हुए फॉर्म। 
पैन कार्ड 
आधार कार्ड 
आईडी प्रूफ नेम, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ प्रूफ, 
एंप्लोई बर्थ सर्टिफिकेट 10th मार्कशीट फॉर एज प्रूफ 
other डाक्यूमेंट्स आर नॉट एक्सेप्टेबल नॉमिनी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड बोर्ड कार्ड पैन कार्ड यह सब डाक्यूमेंट्स आपको फॉर्म 10d भरने के लिए चाहिएगे 
अब देखिए हमने समझ लिया कि आप अपना पीएफ निकालने के लिए कौन-कौन से फार्म भर सकते हैं अब हम जान लेते हैं। 
ऑनलाइन प्रोसेस जैसा कि मैंने पीएफ का फार्म भरने के लिए आपके पास यूएएन नंबर होना अति आवश्यक है यूएएन नंबर कैंडिडेट को उसकी सैलरी स्लिप पर मिल जाएगा सबसे पहले उस यूएन नंबर को एक्टिवेट करना होता है एक्टिवेट करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है जैसे उस लिंक पर आप क्लिक करेंगे वहां पर आपको एक्टिवेशन के लिए लिंक मिल जाएगा।

वेबसाइट डायरेक्ट लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
 जैसी आप एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक विंडो ओपन होकर आएगी उस विंडो में आपको अपना यूएन नंबर नाम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर और नीचे कैप्चा कोड डालकर गेट ऑथेंटिकेशन पिन पर क्लिक करना है ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई कराने के बाद आपके मोबाइल पर एक यूजर आईडी जो कि आपका यूएन नंबर होगा और एक पासवर्ड आएगा इस यूजर आईडी पासवर्ड को आप जो मैं मेंबर लॉगइन का जो पेज है उस पेज में डालकर साइन इन कर लेंगे साइन इन करने के बाद आपके सामने आपका मेंबर लॉगइन हो जाएगा।  


जिसमें मेनू बार में होम, व्यू ,मैनेज, अकाउंट, ऑनलाइन सर्विस यह सब आपको दिखाई देगा और दूसरे साइड में आपको मेंबर प्रोफाइल दिखाई देगी जिसमें यूएन नंबर, नेम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, आधार नंबर, पैन नंबर, अकाउंट नंबर यह सारी चीजें आपको दिखाई देंगी अगर आपने अपडेट की हुई है तो अगर आपने अपडेट नहीं की हुई तो आपको अपडेट करनी होंगी।  होम पर क्लिक करने के बाद आपको आपका होम पेज ओपन हो जाएगा और अगर अगर आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना चाहते हैं या आपके डाटा में कोई मिस्टेक है तो आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके और अपने डिटेल्स को चेक करना है जिसमें आपको नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर फादर नेम सारी की सारी चीजें दिखाई दे जाएंगे और साइड में आपको एडिट बटन दिखाई देगा एडिट बटन पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स को अपडेट के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। 


जैसे ही आप अपने प्रोफाइल की किसी गलती को ठीक करने के लिए अपडेट की रिक्वेस्ट डालते हैं तो वह रिक्वेस्ट आपके एंपलॉयर के पास जाएगी और वह एंप्लॉय यार आपके रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देगा अप्रूव करने के बाद आपकी गलती ठीक हो जाएगी उसके बाद आप अगला प्रोसेस कर सकते हैं।   


अगला प्रोसेस है सर्विस हिस्ट्री में देखिए दर उनकी डिटेल आपको दिखाएगा जितनी कंपनी में आपने काम किया है वो सब निचे आपको शो करेगा।  
उसके नीचे आपको यूएन का ऑप्शन दिखाई देगा यूएन के ऑप्शन में आपको आपका यूएन कार्ड दिखाई दे जाएगा और उसके नीचे पासबुक का ऑप्शन है पासबुक के ऑप्शन में जाएंगे आप तो यहां से आप अपनी पासबुक देख सकते हैं पासबुक में लॉगिन करने के लिए सेम वही तरीका है यूएन नंबर पासवर्ड अपना डालिए और डालिए और आप अपना पासबुक ओपन  करके देख सकते है। 
पासबुक देखने का  लिंक - https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
 उसे अगला टैब मैनेज है मैंने इसके अंदर आपको बेसिक डिटेल कांटेक्ट डिटेल केवाईसी यह नॉमिनेशन एंड मार्क एग्जिट यह ऑप्शंस मिल जाएंगे बेसिक डिटेल के अंदर आपको आपका बेसिक इनफार्मेशन मिल जाएगा कांटेक्ट डिटेल में आपका ईमेल आईडी एंड मोबाइल नंबर मिल जाएगा जिसको आप चेंज करना चाहे तो चेंज भी कर सकते हैं। 


केवाईसी के अंदर आपको बैंक पैन कार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट यह सारी डिटेल्स अपडेट करने के लिए ऑप्शंस मिल जाएंगे जब आप बैंक पर क्लिक करते हैं तो बैंक के ऑप्शंस अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालने के लिए ओपन हो जाएंगे वहां पर आप अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डाल दीजिए उसी तरीके से पैन कार्ड में आधार कार्ड में पासपोर्ट में आपकी सारी की सारी डिटेल्स अपडेट यहां से कर सकते हैं।  डिटेल अपडेट करने के बाद इसकी जो रिक्वेस्ट है वह आपके एंपलॉयर के पास जाएगी एम्पलाई डाटा को चेक करके वेरीफाई कर देगा जैसे ही एंप्लॉय डेटा वेरीफाई कर देता है उसके बाद आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाती हैं। 
एग्जिट मार्क
    उसके साथ है एक इंपॉर्टेंट चीज वह है एग्जिट मार्क अगर आपने किसी कंपनी से एग्जिट कर लिया है और आप अपना पूरा पीएफ निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एग्जिट डेट डालनी पड़ेगी किस डेट में आपने जॉब छोड़ दी है आप खुद भी डाल सकते हैं या फिर आपका एंप्लॉय भी डाल  सकता है 
एग्जिट डेट मार्क करने के लिए सहायक वीडियोदेखे  



अगर आपको डालना चाहते हैं तो आप एग्जिट पर क्लिक कीजिए एग्जिट पर क्लिक करके एग्जिट मार्क  कर सकते हैं इसके अंदर आपको अपनी एग्जिट  डेट डालनी है और छोड़ने का रीजन डालना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर आना है और सबमिट कर देना है लेकिन इसमें यह ध्यान रखना है कि आपने जो डेट है वह बिल्कुल सही डालनी है। 

पी ऍफ़ क्लेम्स फॉर्म्स 
    अब आ जाइए ऑनलाइन सर्विसेज में ऑनलाइन सर्विसेज के अंदर क्लेम्स दिए गए हैं क्लेम्स  के बारे में मैं पहले ही ऊपर बता चुका हूं क्लेम फॉर्म 31 , फॉर्म 19 ,फॉर्म 10c फॉर्म 10d यह सारे के सारे फॉर्म्स आप  यहां से एक्सेस कर सकते हैं जिस भी फॉर्म भरना चाहे क्लेम स्टेट पर क्लिक करेंगे जैसे ही क्लेम पर क्लिक करते हैं। 
पी ऍफ़ भरने के लिए वीडियो निचे दिया गया है।  



आप अकाउंट नंबर आपसे मांगेगा अकाउंट नंबर को वेरीफाई कर दीजिए जैसे ही आप अकाउंट नंबर वेरीफाई कर देंगे उसके बाद आप से पूछ लेगा कौन सी कंपनी का पीएफ आपने निकालना है और कौन सी कंपनी आप अपनी कंपनी सेलेक्ट कर लीजिए एंप्लॉय नंबर आईडी आपसे सेलेक्ट कर आएगा। 




और उसके बाद इसमें अपना अकाउंट की पासबुक या चेक बुक का एक चेक इसमें अपलोड कर दीजिए। 



और उसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करा दीजिए।  आपका पीएफ का  क्लेम का फॉर्म भर जाएगा और उसके कुछ दिन बाद आपका क्लेम सेटल हो जाएगा क्लेम सेटल होने के बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे ऑनलाइन सर्विसेज के अंदर ही आप क्लेम को ट्रैक कर सकते हैं क्लेम ट्रेक क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं यहां पर आपको दिखा देगा कि आपका क्लेम सेटल हुआ है या नहीं तो दोस्तों यथा प्रोसेस पीएफ निकालने का अगर पीएफ निकालने से संबंधित आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को शेयर करें और नीचे दिए गए लिंक को यूज़ करके आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।  
 धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jhajjar Co-Oprative bank Clerk, Guard, Peon, Driver posts Last Date 26/02/2018