voter id card kaise banaye, वोटर कार्ड कैसे बनाये

आपको वोटर कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी  

वोटर कार्ड क्या है  :- भारतीय व्यस्क नागरिको के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान दस्तावेज वोटर कार्ड कहलाता है।  वोटर कार्ड बनवाने के लिए आयु 18 वर्ष है।  मुख्य रूप से इसका उपयोग मतदान करते टाइम पहचान के लिए किया जाता है।  अगर आप वोटर कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा वोटर कार्ड बनने के बाद वह आपको आपके घर पर ही डिलीवर कर दिया जायेगा।  वोटर कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है।  

1. एड्रेस प्रूफ 

पासपोर्ट 

ड्राइविंग लाइसेंस 

बैंक पासबुक 

राशन कार्ड 

रेंट एग्रीमेंट 

पानी का बिल 

बिजली का बिल 

गैस बिल 

पोस्ट मेल डिलीवर थ्रू इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट 

2. परिवार या पडोसी का वोटर कार्ड (गैरजरूरी )

3. आयु का सबूत 

 जनम प्रमाण पत्र 

मार्कशीट 5वी 8वी 10वी 

पासपोर्ट 

ड्राइविंग लाइसेंस 

पैन कार्ड 

आधार लेटर  issued by UIDAI 

 4 age declaration form Click here 

यह फॉर्म आपको वेबसाइट पर भी  मिल जायेगा।  यह फॉर्म उनके लिए लगाया जायेगा जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तथा वो नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है 

5 . फोटो 

यदि आप नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए वीडियो को देख कर नए आवेदन की पूरी प्रक्रिया सिख सकते है 

वेबसाइट https://www.nvsp.in/


यदि आपका वोटर कार्ड खो गया है तो आप सिर्फ अपने नाम से अपना वोटर कार्ड ढूंढ सकते है इसके लिए सहायक वीडियो निचे  दिया गया है।  इस वीडियो को देख कर आप नाम से अपना वोटर कार्ड खोजना सिख पाएंगे इससे आपको आप epic number मिल जायेगा तथा आपका वोटर ID नंबर मिल जायेगा।   


यदि आप अपना वोटर कार्ड दोबारा से प्रिंट करवाना चाहते है तो इस वीडियो को देखे वोटर कार्ड दोबारा प्रिंट मात्र 30 रूपये में ऑनलाइन उपलब्ध है वो 30 रूपये भी आपको तब देने है जब आपका कार्ड आपको पंहुचा दिया जायेगा डाक के माध्यम से।  


यदि आप अपने वोटर कार्ड में कोई गलती ठीक करना चाहते है तो इसके लिए आप वोटर कार्ड की करेक्शन  की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि सभी में करेक्शन कर सकते है जिसके लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है यह सुविधा एक दम फ्री है इसके लिए सहायक वीडियो निचे दिया गया है 


यदि आपने ऊपर दी गई किसी भी सर्विस का इस्तेमाल किया है तब आपको पोर्टल की तरफ से एक रेफेरेंस नंबर दिया जायेगा।  उस रेफेरेंस नंबर को संभाल कर नोट कर ले तथा भविष्य में कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते है अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए रेफेरेंस नंबर को निचे दिए गये लिंक से चैक कर सकते है  
https://www.nvsp.in/Forms/trackstatus

धन्यवाद् 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jhajjar Co-Oprative bank Clerk, Guard, Peon, Driver posts Last Date 26/02/2018